FB पर बेटी की उम्र की लड़की से हुई मोहब्बत गर्लफ्रेंड को पाने के लिए 15 महीने के नाती का किया अपहरण

2020-09-25 153

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में 15 माह के मासूम बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला आया है, जिसे उसके नाना ने ही अंजाम दिया था। अपहरणकर्ता नाना ने इस वारादात को अपनी बेटी की उम्र की गर्लफ्रेंड को हासिल करने के लिए दिया था। आम तौर पर अपहरण की वारदातें रुपयों की फिरौती मांगने के लिए होती हैं, लेकिन नाना ने बदले में बच्चे के मामा से अपनी गर्लफ्रेंड को पास भेजने की फरमाइश की थी।

Videos similaires