हाल ही में नई एमजी ग्लोस्टर को चलाने का मौका मिला. हमने इसके 4x4 ट्विन टर्बो वैरिएंट को चलाया जो कि एक दमदार वाहन है और तकनीक से भरी हुई है, इसमें ढेर सारे फीचर्स फीचर्स दिए गये हैं तथा यह किसी भी इलाके में आसानी से चलाई जा सकती है. हमने ग्लोस्टर के साथ कुछ घंटे बिताएं और यह एसयूवी हमें लगातार सरप्राइस करती रही. एमजी ग्लोस्टर का रिव्यू देखें.