भारतीय जनता पार्टी जनपद औरैया बिधानसभा औरैया के बनारसी दास और पढ़ीनदरवाजा के संयुक्त बूथों पर अन्त्योदय, और एकात्म मानववाद जैसी विचारधारा के प्रवर्तक भाजपा के जनक पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला उपाध्यक्ष अमरचन्द्र राठौर द्वारा माल्यार्पण के साथ उनको नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए गए इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमरचन्द्र राठौर के साथ इमरान , नौसाद , नरेन्द्र, सलीम, हरिश्चंद्र, शाहरुख, रमेश , चांद बाबू, रविखान और मुहम्मद शरीफ उपस्थित रहे ।