यूपी में किसान संगठनों का हल्लाबोल, लखनऊ समेत कई जिलों में जोरदार प्रदर्शन जारी, सड़कों पर पुआल जलाकर की आगजनी

2020-09-25 56

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) समेत विभिन्न किसान संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। इस दौरान चक्का जाम भी किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, शामली समेत कई जिलों में कृषि बिल के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान किसान नेताओं ने कहीं रोड पर जाम लगाया तो कहीं आगजनी भी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि केंद्र के इस बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा। किसानों ने कहा कि तीनों विधेयक वापस लिए जाने तक वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

Videos similaires