मेरठ के 250 परिवारों ने दी पलायन की धमकी, घर पर लिखवाया 'मकान बिकाऊ है', जानें वजह

2020-09-25 1,024

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के फलावदा में दो दिन पहले दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर क्षेत्र में राजनीति शुरू हो गई है। गुरुवार को क्षेत्र के रहने वाले 250 परिवारों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पलायन की चेतावनी दे डाली। इन परिवारों ने अपने घरों के बाहर पेंट से 'मकान बिकाऊ है' लिखवा दिया है। जानकारी के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घरों के बाहर लिखे गए शब्दों को मिटवाया। इस मामले में जहां पुलिस आरोपी पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तारी का दावा कर रही है। वहीं, क्षेत्र में पलायन की धमकी देने के मामले को क्षेत्रीय राजनीति से जुड़ा बताते हुए इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।

Videos similaires