Protest of farmers erupted in Punjab, rail stop movement started

2020-09-25 175

कृषि सुधार विधेयकों (Farm bill) के विरोध में पंजाब में किसान आंदोलन उग्र होता दिखाई दे रहा है। दरअसल सड़कों पर उतरने के बाद अब पंजाब के किसान रेलवे ट्रैक पर आ जमे हैं। किसानों ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। इसके चलते रेलवे को 14 ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी है। इतना ही नहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार बिलों (Agriculture Bills) को वापस नहीं लेती है तो उनका आंदोलन और तेज होगा।

#RailRokoProtest #FarmBillProtest #PunjabProtest