आसाराम की बैरिक में बंदी से मोबाइल व ईयरफोन जब्त
- पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की जेल में आकस्मिक जांच, ढाई घंटे तक चली तलाशी
जोधपुर.
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को जोधपुर सेन्ट्रल जेल की आकस्मिक तलाशी लेकर ताउम्र सजा काट रहे आसाराम की बैरिक में एक अन्य बंदी से मोबाइल, चार्जर व ईयर फोन जब्त किया। रातानाडा थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस कमिश्नर जोस मोहन व पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेन्द्रसिंह यादव के निर्देश पर दोपहर ढाई बजे जेल की तलाशी शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भागचंद मीणा, एसीपी (पूर्व) दरजाराम बोस, देरावरसिंह सोढ़ा और नूर मोहम्मद व एडीएम (तृतीय) के नेतृत्व में दस थानाधिकारियों के साथ जेल में प्रत्येक वार्ड-बैरिक की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान बैरिक-२ में तलाशी ली गई तो बंदी विपुल मिश्रा के पास एक मोबाइल, चार्जर व ईयर फोन बरामद हुआ। इस बैरिक में नाबालिग से दुष्कर्म करने पर ताउम्र सजा काट रहा आसाराम भी बंद है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर विपुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।