दबंगों से सिगरेट और गुटके के पैसे मांगना बुजुर्ग दुकानदार को पड़ा महंगा

2020-09-24 4

(वीडियो में अभद्र भाषा) ग्रेटर नोएडा में दबंगों की दबंगई जारी। दबंगों से सिगरेट और गुटके के पैसे मांगने बुजुर्ग दुकानदार को को पड़ा महंगा, दबंगों ने जमकर पीटा। दबंगों ने बुजुर्ग दुकानदार पर ईट पत्थर से सिर पर किया हमला। दुकानदार के सिर में आयी गंभीर चोटें, पूरी घटना सीसीटीव में हुई कैद। पीड़ित ने पुलिस से की दबंगों की शिकायत। पीड़ित का आरोप सुबह से लेकर अब तक मामला दर्ज कराने के लिए काट रहा कोतवाली के चक्कर, सूरजपुर थाने के कस्बे की घटना।

Videos similaires