रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक 1 अक्टूबर को, जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति

2020-09-24 3

शामली। रालोद कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में पार्टी हाईकमान के आदेश पर आगामी एक अक्टूबर को किसानों विरोधी विधेयक को रदद कराये जाने की मांग को लेकर शामली कलक्ट्रेट में विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। गुरूवार को शहर के माजरा रोड स्थित रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र चैयरमैन की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह, उपाध्यक्ष जयंत चैधरी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि अध्यादेश के विरोध में आगामी एक अक्टूबर को शामली कलक्ट्रेट में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सैक्टर, ब्लाॅक व नगर के अनुसार जिम्मेदारी देते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार निरंकुश हो चुकी है। जो जन, किसान, मजदूर, युवा, छोटा व्यापारी विरोधी नीतियों के द्वारा आम जन को बर्बादी की तरफ ले जा रही है। 

Videos similaires