अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग और पुलिस टीम की छापेमारी, पकड़ी अवैध शराब

2020-09-24 12

मेरठ। अवैध शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग पुलिस टीम की छापेमारी। हरियाणा मार्का की शराब को उत्तर प्रदेश का मार्का लगाकर बेचा करते थे तस्कर। मकान के अंदर धड़ल्ले से चालू था नकली शराब रेपर बदलने का कारोबार। भारी मात्रा में अवैध शराब कई नामी कंपनियों के रैपर बरामद, हालही में जहरीली शराब पीने से हो चुकी है कई लोगों की मौत। आरोपी मौके से फरार तलाश जारी, थाना परतापुर के भूडबराल में धड़ल्ले से जारी था अवैध शराब का कारोबार। 

Videos similaires