कांग्रेस नेता पूर्व सांसद राकेश सचान को पुलिस ने किया नजर बंद
#lockdown #coronavirus 3congressneta #rakeshsachan #police #Nazarband
कानपुर. मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी से मिलने महोबा जा रहे कांग्रेस नेता पूर्व सांसद राकेश सचान को पुलिस ने नजर बंद कर लिया। बड़ी संख्या में घर पहुंची पुलिस ने बाहर जाने से उन्हें रोक दिया। पुलिस की इस कार्रवाई का सांसद ने विरोध किया कहा कि वह महोबा के मृतक व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे थे