KWAN कंपनी के सीओओ ध्रुव चितगोपेकर को भी एनसीबी ने समन जारी किया है. चितगोपेकर को KWAN की मैनेजर करिश्मा, जया साहा के साथ पेश होना होगा. ध्रुव क्वान कंपनी में साल 2009 से फंडिंग पार्टनर और सीओओ रहे हैं. NCB ने पहले ही इशारा कर दिया था कि बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के इस जंजाल से कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. ड्रग्स के इस समंदर में कई बड़ी मछलियां हैं. #Bollywooddrugconnection #NCB #KWAN