आलू की बढ़ती कीमत से बीज के भी दाम आसमान पर

2020-09-24 5

आलू की बढ़ती कीमत से बीज के भी दाम आसमान पर
#lockdown #kishan #aloo ki kheti #daam aasman par
उन्नाव. धान की फसल जैसे-जैसे तैयार हो रही है। किसानों के माथे पर परेशानी के शिकन बढ़ते जा रहे हैं। धान के बाद खेत में आलू की फसल लगानी है। वर्तमान समय में आलू की बढ़ती कीमत किसानों के लिए समस्या खड़ी कर रही है। ₹25- ₹30 बिकने वाला आलू का बीज आज 40 ₹45 में बिक रहा है महीपत खेड़ा निवासी अजीत यादव ने कहा कि जनपद में विकासखंड बिछिया कार्यालय स्थित बीज भंडार सेवा लोग आलू का बीज उठाते हैं।

Videos similaires