दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के सिलसिले में पुलिस ने जो चार्जशीट दायर किया है... और चार्जशीट से लगातार नये नये खुलासे होते जा रहे हैं.... बीते दिनों सीताराम येचुरी और योगेद्र यादव समेत कई लोगों के नाम सामने आये थे... वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, योगेंद्र यादव और माकपा नेता वृंदा करात शामिल हुए हैं.
#DelhiRiots #SalmanKhurshid #UmarKhalid