नई दिल्ली। राजस्थान में सबसे अधिक फौजी देने वाले जिले झुंझुनूं में गुढ़ा-नवलगढ़ रोड पर एक गांव है जाखल। यहां के राजपूत परिवार के बेटा-बेटी ने कमाल कर दिखाया है। जाखल के सुवीर शेखावत (Suveer Shekhawat) और प्रज्ञा शेखावत (Pragya Shekhawat) ने कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी है। राजपूत भाई-बहन की यह जोड़ी अमेरिकी एयरफोर्स (American airforce) में भर्ती हुई है।