गौकसी मामले में नगर पालिका चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा

2020-09-24 11

गौकसी मामले में नगर पालिका चेयरमैन के घर पर नोटिस चस्पा
#lockdown #gaukasi #Nagarpalikachairman #Noitice
बिजनौर।जनपद के किरतपुर थाना क्षेत्र में गोकशी के मामले में फरार चल रहे किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन व अन्य चार साथियों के घरों पर आज पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंट के नोटिस चस्पा किए हैं।गोकशी के दौरान चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।जबकि पुलिस ने 6 अभियुक्तों को अवैध हथियार सहित गोकशी करने के तमाम उपकरण भी बरामद किया किए थे।फिलहाल पुलिस ने फरार चल रहे चारों आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।

Videos similaires