महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इंदरोसी में सड़के तालाब में तब्दील होती जा रही है लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है जिसकी वजह से गांव में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तस्वीरों में साफ देखने को मिला होगा कि किस तरीके से पूरा ही गांव तालाब में तब्दील होता जा रहा है लेकिन कोई भी आलाअधिकारी गांव की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जब हमने इस संबंध में गांव के प्रवीण कुमार से बात की। उन्होंने बताया है कि इसकी कंप्लेंट उन्होंने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी की है लेकिन उनकी तरफ से भी कोई भी गांव में साफ सफाई नहीं की गई जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।