पराली की समस्या को दूर करेगा पूसा डिकंपोजर

2020-09-24 18

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के निदेशक और कई वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने ठंड में वायु प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ फसल के अवशेष जलाने की समस्या से निपटने के लिए नई तकनीक पूसा डिकंपोजर की प्रस्तुति दी... प्रस्तुति के बाद सीएम केजरीवाल ने इस नई तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि 'दिल्ली में ठंड के मौसम में प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत धान की पराली और फसल के अन्य अवशेष हैं

#ArvindKejriwal #StubbleBurning #IARI