कानपुर। कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है तो वहीं, कोरोना की जांच के नाम पर खुलेआम गोरखधंधा चल रहा है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित ज्ञान पैथालॉजी लैब में कोरोना नेगेटिव को पाॉजिटिव बताने का खतरनाक खेल पकड़ा गया है। जी हां, इस लैब द्वारा पॉजिटिव बताए गए 30 लोग सरकारी जांच में नेगेटिव मिले हैं। इस खुलासे से सनसनी मच गई है। तो वहीं, कानपुर के जिलाधिकारी ने सीएमओ को इस लैब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिए है।