Ipl 2020: Breaking News: SRH के मिशेल मार्श हुए टूर्नामेंट से बाहर

2020-09-24 15

आईपीएल में इस बार पहले ही बहुत से खिलाड़ियों ने नाम वापस ले लिया था, वहीं इसके बाद अभी भी खिलाड़ियों के घायल होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है. आईपीएल का अभी तक एक ही मैच खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अब एक और बड़ा झटका लगा है. उनका एक शानदार आलराउंडर बाहर हो गया है. हालांकि तत्‍काल टीम मैनेजमेंट की ओर से दूसरे खिलाड़ी को खिलाने की बात फाइनल हो गई है. टीम में वेस्‍टइंडीज के एक आलराउंडर को शामिल किया जाएगा. 
IPL 2020 की  ज्यादा ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.
#Ipl2020 #MitchellMarsh #SRH