मैनपुरी: गांव बरिहार पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों

2020-09-24 7

मैनपुरी कुरावली ब्लॉक के ग्राम पंचायत छतारी के गांव बरी हार में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीण पानी की किल्लत करीब 25 परिवारों को परेशान कर रही है। सरकारी हैंडपंप भी काफी खराब पड़े। जिनको अभी तक दुरस्त नहीं है। ग्राम प्रधान व सचिव दोनों की अनदेखी के चलते बूंद बूंद पानी को तरस रहे। ग्रामीण जिलाधिकारी से मांग की है कि पेयजल व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कराई जाए। वही गांव के युवक ने परिवारों को पानी देकर गुजारा करवा रहा है। भला उस युवक का जो पानी देकर गरीबों के साथ गुजारा मुख्य विकास अधिकारी से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान किया जाए।

Videos similaires