मंदसौर: 3 दिन की हड़ताल पर गरोठ पटवारी संघ, गरोठ आज से 3 दिन की हड़ताल पर

2020-09-24 12

मंदसौर जिले के गरोठ में आज से 3 दिन की हड़ताल पर रहेंगे पटवारी गरोठ तहसीलदार के नाम ज्ञापन देकर मांग की है, कि भिंड जिले में पटवारी सचिन साक्ष्य के साथ 22 सितंबर को हुए जानलेवा हमले को लेकर विरोध में मध्य प्रदेश के पटवारी संघ सहित गरोठ समस्त पटवारी विरोध जताते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

Videos similaires