बिजली का तार डालने पर चले लाठी-डंडे, निकाला कट्टा

2020-09-23 0

आगरा थाना मलपुरा क्षेत्र के खेड़ा भगौर गांव में बिजली का तार डालने पर चले लाठी-डंडे, निकाला कट्टा। बिजली का तार डालने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद। चार लोगों ने अमर सिंह को लाठी-डंडों से किया लहूलुहान। लाठी-डंडे चलने से गांव में अफरा-तफरी दहशत का माहौल। थाना मलपुरा पुलिस को दी सूचना। थाना मलपुरा प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर घायल व्यक्ति को भेजा जिला अस्पताल। 

Videos similaires