उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पक्का तालाब चौराहे पर स्थित निजी प्रतिष्ठान पर चाइल्ड लेबर रोकने के नाम पर पहुंची श्रम विभाग की टीम ने व्यापारी से रंगदारी की मांग की। रंगदारी देने से इनकार करने पर श्रम विभाग उनके साथ मौजूद पुलिस टीम ने व्यापारी के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना से गुस्साए व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और श्रम विभाग की इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया। वहीं पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस विभाग और श्रम विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।