सुवासरा विधानसभा के 2 दिन के दौरे पर आए कम्प्यूटर बाबा बोले: धर्म और अधर्म की लड़ाई है

2020-09-23 6

मंदसौर। मध्य प्रदेश के सुवासरा में उपचुनाव से पहले कंप्यूटर बाबा के नेतृत्व में संत समाज के साथ लोकतंत्र बचाव यात्रा शुरू की है। यह यात्रा प्रदेश में होने वाले 28 सीटो के सभी क्षेत्रो के पहुचेगी। वही कम्प्यूटर बाबा सुवासरा विधानसभा में 2 दिन रुकेंगे। कंप्यूटर बाबा ने मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। जनता ने कमलनाथ को वोट दिया था। यदि इनको ही वोट देना था तो यह 15 साल से इनकी हो सरकार थी ओर 5 साल रह लेते पर इनका कर्म देखकर नही दिया। इन्होंने जनता के वोट बेच दिए प्रदेश को बेच दिया। इन्होंने खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई है इसीलिए संविधान की रक्षा करने का दायित्व संत समाज का है। अब धर्म और अधर्म की लड़ाई है। धर्म में मतदाता जनता जनार्दन और साधु संत है और आधार में शिवराज सरकार और 25 गद्दार है। 

Videos similaires