प्रतापगढ़। बिना लग्न प्रतापगढ़ में अनोखी शादी, प्रेमिका से मिलने आये युवक को ग्रामीणों ने दबोचा। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़ कर गाव के मंदिर में कराई शादी। शादी करा कर प्रेमी युगल का ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद, वीडियो हुआ वायरल। बिना लग्न की शादी इलाके में चर्चा का विषय, कुंडा थाना इलाके का रहने वाला है युवक मनीष। संग्रामगढ़ थाना के मोहम्मदपुर सुहाग गांव मामला।