सोनभद्र। लव जिहाद के मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों का हंगामा। लोगों ने सड़क जाम कर किया स्थानीय पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी। वाराणसी -शक्तिनगर मुख्य मार्ग जाम किया। दो दिन पहले एक 21 वर्षीय प्रिया का सिर कटा शव झाड़ियों में हुआ था बरामद, महिला का सिर धड़ से 100 मीटर दूरी पर ही बरामद हो चुका है। महिला की पहचान प्रिया उम्र 21 वर्ष निवासी प्रितनगर के तौर पर हुई। चोपन थाना क्षेत्र के प्रितनगर का मामला।