बदमाशों के खौफ से लोग पलायन को मजबूर

2020-09-23 3

बदमाशों के खौफ से लोग पलायन को मजबूर
#lockdown #coronavirus #badmash #bekhauf #log palayan ko majboor
जनपद मुजफ्फरनगर के माथे पर एक बार फिर समय पलायन का कलंक लग गया जब थाना भोपा क्षेत्र के गांव मोरना से बदमाशों के खौफ के चलते लोग पलायन करने को मजबूर है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ माह से क्षेत्र में लगातार हो रही बदमाशों की अवांछित गतिविधियों के चलते कई परिवार गांव से पलायन कर चुके हैं और जिसमें कई परिवार पलायन करने की तैयारी में है क्षेत्र में बदमाशों का खौफ इस कदर है कि लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है मामले का खुलासा तब हुआ जब 17 सितंबर को बेखौफ बदमाशों ने गांव मोर्ना के बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक अनुज कर्णवाल को उस समय गोलियों से भून दिया था जब वह अपना मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर पहुंचा था

Free Traffic Exchange

Videos similaires