कोरोना वायरस महामारी के साये में आयोजित राज्यसभा का ‘‘ऐतिहासिक'' 252 वां मानसून सत्र बुधवार को तय समय से करीब आठ दिन पहले अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. छोटी सी अवधि होने के बावजूद सत्र के दौरान 25 विधेयकों को पारित किया जबकि हंगामे के कारण आठ विपक्षी सदस्यों को रविवार को शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया.
#RajyaSabha #MonsoonSession #ParliamentSession