कानपुर- बर्रा केस्को सब स्टेशन पर एक्सईएन गुरप्रीत सिंह के नशेबाज ड्राइवर नीरज का तांडव। सबस्टेशन पर एक्सईएन का नशेबाज ड्राइवर खुलेआम कर्मचारियों और उपभोक्ताओं से कर रहा अभद्रता-गाली गलौच। ड्राइवर की नशेबाजी से त्रस्त है सबस्टेशन कर्मी, एक्सईएन चालक का नशेबाजी करते वीडियो हो रहा वायरल, बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा केस्को सबस्टेशन का मामला।