इस संग्रहालय में झांसी की रानी समेत कई हस्तियों के शादी के कार्ड मौजूद हैं

2020-09-23 19

इस संग्रहालय में झांसी की रानी समेत कई हस्तियों के शादी के कार्ड मौजूद हैं
#lockdown #coronavirus #jhanshi ki rani #sangharalay #hastiyan #maujood
गाजीपुर। इतिहास और कुछ नहीं बल्कि समाज और सभ्यताओं की स्मृति है। स्मृति अप्रत्यक्ष रूप से उसके भग्नावशेषों में रहती हैं । इतिहास को जानने समझने के लिए पुरानी कलाकृतियां सभ्यताओं से जुड़े अवशेष आदि को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी होता है । इसी तरह के काम को अंजाम दे रहे हैं गाजीपुर के दिलदारनगर गांव के रहने वाले कुँअर नसीम रजा खान। इनके पास संग्रह के बहुत सारे सामान उपलब्ध हैं । उन्हीं सामानों में झांसी की रानी के शादी के कार्ड समेत लगभग 100 साल तक के इलाकाई लोगों के हजारों निमंत्रण पत्रों में शादियों के कार्ड भी उपलब्ध हैं । इन कार्डो में दादा नाना आदि के शादी के कार्ड मिलते हैं । इन कार्डो में हाथों से लिखे हुए, साइक्लोस्टाइल टाइप राइट, प्रिंटिंग प्रेस, कंप्यूटराइज्ड ऑफसेट और डिजिटल फोटोग्राफी प्रिंट के कार्ड उपलब्ध है।

Videos similaires