There have been many reports in the country of the faith in Corona epidemic. People start gathering without any fear in the name of pooja text. Over 2000 people gathered at a religious ceremony on Tuesday in Khodiyar Nagar, Vadodara, violating the rules of social distancing. More than 2000 people gathered when the idol of the Goddess was being installed here.
कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ने की देश में अब तक कई खबरें आ चुकी हैं। लोग पूजा पाठ के नाम पर बिना किसी डर के इकट्ठा होने लगते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लघन करते हुए वडोदरा के खोडियार नगर में मंगलवार को आयोजित एक धार्मिक समारोह में 2000 के ज्यादा लोग जमा हो गए। यहां देवी की मूर्ति की स्थापना की जा रही थी, तभी 2000 से ज्यादा लोग जमा हो गए।
#Gujarat #Vadodara #Vadodarapolice