जिला कारागार के पांच बंदियों ने किया प्लाज्मा दान

2020-09-23 9

जिला कारागार के पांच बंदियों ने किया प्लाज्मा दान
#lockdown #coronavirus #jilakaragar #kaidi #plasma donate
ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 को परास्त करने के लिए हर कोई अपने स्तर से प्रयास कर रहा है। ऐसा ही प्रयास गौतम बुध्द के लुक्सर स्थित जिला कारागार में किया गया । मंगलवार को प्लाज्मा डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पांच बंदियों ने प्लाज्मा दान कर समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। शिविर का शुभारंभ पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, एसीपी लव कुमार और डीसीपी आरके सिंह ने किया।

Videos similaires