मैनपुरी जनपद के मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर स्थित गाँव करीमगंज में डेंगू बुखार का कहर बीते करीब 20 दिन से जारी है। इस बुखार से पूरा गांव जूझ रहा है।स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गांव में एक अस्थाई अस्पताल बनाया गया। जिससे बुखार से पीड़ित ग्रामीणों को उपचार दिया जा सके। गांव में डेंगू बुखार से अब तक कुल 18 मौत हो चुकी हैं। 250 गांव के लोग डेंगू बुखार की चपेट में हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।