2 अपराधियों की 83 लाख 28 हजार की संपत्ति हुई जब्त

2020-09-23 5

2 अपराधियों की 83 लाख 28 हजार की संपत्ति हुई जब्त
#lockdown #cronavirus #83 lakh #police #mafiya #badi karwai
सीतापुर में पुलिस ने गैंगस्टर में लिप्त 12 अपराधियों की संपति जब्त करने की बड़ी कार्यवाई की हैं। पुलिस के मुताबिक अपराधियों के द्वारा अपराध करके अर्जित की गयी संपत्तियों को जब्त करने यह कार्यवाई की गई हैं। पुलिस ने जनपद के विभिन्न थानों के 12 शातिर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अपराधियों की 83 लाख 28 हजार 375 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की हैं। पुलिस की यह कार्यवाई लगातार जारी हैं।