UP: पत्रकार की बेटी को जिंदा जलाने का मामला, परोल पर आए पिता ने किया अंतिम संस्कार, कठघरे में पुलिस

2020-09-23 44

सुल्तानपुर- मृतक बालिका श्रद्धा सिंह के पिता पैरोल पर पुत्री की दाह संस्कार में पुलिस के संरक्षण में अपने ग्रह टंडरसा एंजर गांव पहुंचे, बेटी की लाश देखकर बिफर पड़े और अपनी आप बीती पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ की मौजूदगी में बेबाक बातें कहीं। इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूंछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सीधा चौकी इंचार्ज व एसओ थानाध्यक्ष बल्दीराय अखिलेश सिंह पर उक्त घटना के संबंध में गंभीर आरोप एक तरफा कार्रवाई बताते हुए जिम्मेदार ठहराया।

Videos similaires