बहराइच: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 4 की मौत, 6 घायल

2020-09-23 18

यूपी के बहराइच जिले में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार लोग हरिद्वार से सिद्धार्थनगर जा रहे थे। बहराइच में उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। हादसे में घायल हुए चार लोगों का बहराइच के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में 10 लोग सवार थे। बहराइच- सीतापुर मार्ग पर हरदी थाना क्षेत्र के रामपुरवा चौकी के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई।

Videos similaires