एक्ट्रेस प्राची अधिकारी ने कहा कि हमारे टुकड़ों पर पलने वाला बॉलीवुड और जेएनयू देश विरोधी गतिविधियों संलिप्त रहते हैं. हमें ऐसे झूठे लोग नहीं चाहिए जो अच्छे लोगों की छवि दिखाकर ड्रग्स लेने जैसा गलत काम करते हैं. अगर देश की एक 34-35 साल की महिला को ये नहीं पता है कि ड्रग्स से देश को कितना नुकसान है तो ये हास्यपद है. जो ऐसे लोगों का पक्ष लेते हैं उनका गुणगान करते हैं वो भी कहीं न कहीं उनके साथ खड़े हैं.
#DepikaPadukon #NCB #Drugs