बहुचर्चित बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह सुसाइड केस में ड्रग्स की एंट्री के बाद बॉलीवुड में मचे घमासान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान दिया है। नरोत्तम मिश्रा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अनुराग कश्यप पर जमकर भड़के, उन्होंने कहा दोनों के चरित्र को समाज को देखना चाहिए। नरोत्तम मिश्रा ने जेएनयू का जिक्र भी किया और दीपिका पादुकोण और अनुराग कश्यप पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीपिका पादुकोण और अनुराग कश्यप का दूसरा चरित्र भी समाज को देख लेना चाहिए, ये वो लोग हैं जो जेएनयू में जाकर देश के मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। जेएनयू में जाकर अब इनका दूसरा रूप भी सामने आ रहा है तो समाज को देख लेना चाहिए कि इनका दूसरा चरित्र कैसा है।