ताजनगरी आगरा में मंगलवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लखनऊ से दिल्ली के लिए चली साइकिल संदेश यात्रा मंगलवार सुबह आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस साइकिल यात्रा में बड़ी संख्या में आगरा के पीएसपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। साइकिल और मोटरसाइकिल के साथ प्रसपा का झंडा लिए साइकिल संदेश यात्रा फतेहाबाद रोड स्थित टीडीआई मॉल से शुरू हुई। इस दौरान फतेहाबाद रोड स्थित मुगल की पुलिया पर पुलिस ने परमिशन ना होने के साथ पार्टी के झंडे इस्तेमाल करने के चलते साइकिल यात्रा को रोक दिया। इस दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।