अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की अवैध और बेनामी सम्पत्तियों को पिछले कई हफ्तों से प्रयागराज प्रशासन बुलडोजर और जेसीबी से गिरा रहा है. अब तक अतीक अहदम की 10 से ज्यादा भवनों पर सरकारी बुलडोजर चल चुका है... प्रशासन की ये कार्रवाई फिलहाल यहीं नहीं रुकने जा रही.
#AtiqueAhmad #UttarPradesh #IANSTV