कोतवाली की पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए दो युवकों को बंधक बनाकर पीटा

2020-09-22 3

फ़तेहपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बाई पास स्थित नो प्रॉब्लम होटल में सादी वर्दी में सिपाहियों की गुंडई कैमरे में कैद हुई। पहले पुलिस का बताकर जमकर की गाली गलौज, बाद में जमकर की मारपीट, मारपीट के दौरान गिरकर एक सिपाही हुआ घायल, आप को बता दे कि कैमरे में कैद हुए पूरा वाकया जो कि जनपद में वायरल हो रहा है।वहीं  दो युवकों को बंधक बनाकर रॉड से दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं सिपाही। पीटने के बाद घायल युवकों को कराया गिरफ्तार। पुलिस ने पिटे युवकों के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा। एकतरफा कार्रवाई से कोतवाली पुलिस पर उठे गम्भीर सवाल। एक दरोगा व होटल मालिक के बीच की बातें भी कैमरे में कैद, होटल मालिक ने कहा साहब आये दिन पुलिसकर्मी बताकर होटल में बैठकर करते हैं नशेबाजी। मना करने पर होटल बंद कराने की देते हैं धमकी। हालांकि दरोगा ने कहा कि किसी को मत पीने दो, हमे बताओ हम उन पर भी कराएंगे कार्रवाई।

Videos similaires