Farm bill 2020: कृषि विधेयकों को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है..... विपक्ष ने जोरदार ढंग से नए प्रावधानों को लेकर सरकार पर हमला बोला है.... तो वहीं पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान इन बिलों को लेकर खासे आक्रामक हैं..... पंजाब में 25 सितंबर को किसानों ने भारी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है...... संसद में भी सरकार को इस मुद्दे पर लगातार घेरा जा रहा है और हंगामा हो रहा है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में किसने क्या कहा है......
#FarmBill #AgricultureBill #FarmBillProtest