महाकाल मंदिर पहुंची सीबीआरआई की टीम, जानिए क्या जांच रही टीम

2020-09-22 63

उज्जैन में स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर के निर्माण की मजबूती जांचने के लिए आज केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की की टीम उज्जैन पहुंची। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआरआई की 4 सदस्यीय टीम ने महाकालेश्वर मंदिर के स्ट्रक्चर की मजबूती की जांच की। इस टीम ने महाकाल मंदिर में स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर और अलग-अलग जगहों पर लगी पत्थर निर्माण सामग्री को जांचा-परखा। दरअसल विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में शिवलिंग के क्षरण को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इस याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में महाकाल मंदिर के पूरे स्ट्रक्चर की मजबूती जांचने का आदेश दिया था। केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की टीम आज पहुंची। अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस पूरे काम पर आने वाला 41 लाख रुपए का खर्च महाकाल मंदिर समिति वहन करेगी।

Videos similaires