दर्दनाक हादसा: जब पति के सामने लाश में बिखर गई पत्नी

2020-09-22 5

पति के मायके जा रही महिला दुर्घटना मे हुई मृत्यु- मंगलवार सुबह यशोदा देवी पत्नी शिव वरदान सिंह निवासी पिलखांवा थाना रौनाही जिला अयोध्या पति के साथ बाइक से प्रयागराज अपने मायके जा रही थी। अभी वो अमेठी जिले के थाना क्षेत्र संग्रामपुर के रेलवे फाटक सहजीपुर के पास बने ब्रेकर पर पहुंची थी की मोटरसाइकिल आनयंत्रित हो गयी। जिससे यशोदा देवी सड़क पर गिर गई। पीछे से गैस सिलेंडर से भरा हुआ आया ट्रक यशोदा देवी के सिर पर चढ़ गया और उसकी मृत्यु होगयी। सूचना पर क्षेत्रीय थाना अधिकारियों ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये गौरीगंज भेज दिया।

Videos similaires