मास्क के नाम पर नुमाइश चौराहे पर खुले आम हो रही पैसे की बसूली वीडियो वायरल हरदोई कोतवाली शहर क्षेत्र के नुमाइश चौराहे पर पीआरडी कर्मियों द्वारा लगातार लोगों से मास्क के नाम पर अवैध धन वसूली की जा रही हैं जिसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो में दिखाई दे रहा है यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सांप तौर से दिखाई दे रहा है कि दो युवकों से पीआरडी कर्मियों द्वारा किस तरीके से पैसे की डिमांड की गई और किस प्रकार से उसके द्वारा पैसा दिया जा रहा है इस बारे में क्षेत्री लोगों से जानकारी की गए तो मालूम हुआ कि रोजाना इन लोगों द्वारा ऐसे ही लोगों से पैसे लेने की बातें सामने आती रहती है लेकिन भ्रष्ट प्रशासन के चलते पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे जवान जाँच में पीआरडी के जवान पाये गए। जिनकी ड्यूटी नगरपालिका से लगती है पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।