मुआवजा को लेकर किसानों ने सिंचाई विभाग का आफिस घेरा, जाने क्या कहा अफ़सरों ने

2020-09-22 6

मुआवजा को लेकर किसानों ने सिंचाई विभाग का आफिस घेरा, जाने क्या कहा अफ़सरों ने
#lockdown #muavza #gramin #sichai vibhag #gherav
ललितपुर। बांध के भराव क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुआबजा न मिलने से त्रस्त होकर सिचाई विभाग कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की तथा जल्द से जल्द डूब क्षेत्र में गई जमीनों का मुआबजे दिलाये जाने की मांग उठाई । साथ ही उन्हों के तत्कालीन ग्राम प्रधान और जिलेदार पर भी आपसी तालमेल के चलते गांव के कुछ लोगों से सुविधा शुल्क लेकर मुआबजा दिलाने के भी गम्भीर आरोप लगाए। इसके साथ ही एक प्रदर्शनकारी है तो सिचाई विभाग कार्यालय पर अपनी जान देने की कोशिश की । साथ ही उसने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि यदि जल्द मुआवजा नहीं मिलता तो वह इसी कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। जिससे कार्यालय में हड़कंप जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

Videos similaires