देश में स्वच्छता में चार बार नंबर वन का परचम फहराने के बाद इंदौर शहर एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा मैकेनाइज्ड स्वीपिंग करने वाला शहर बनने जा रहा है। नगर निगम द्वारा अभी शहर में 13 स्वीपिंग मशीनों के माध्यम से मुख्य मार्गों की सफाई की जाती थी। आज से 10 और आधुनिक स्वीपिंग मशीनों को शामिल किया गया है। इन्हें मिलाकर अब शहर में 23 मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों से शहर की सड़कों की सफाई होगी। नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि देश में संभवत इतनी ज्यादा मशीनों से सफाई करने वाला इंदौर सबसे पहला शहर होगा। अभी देश के अन्य कई शहरों में ऐसी मशीनों से स्वीपिंग की जा रही है। अभी लगभग 350 किलोमीटर सड़को की स्वीपिंग इन मशीनों से की जा रही है। इन नई मशीनों के आने से अब 500 किलोमीटर तक प्रतिदिन मैकेनाइज्ड स्वीपिंग होने लगेगी।