सूरत: 50 साल पुरानी इमारत की गैलरी गिरी, नीचे सो रहे 3 बेघर मजदूरों की मौत- VIDEO

2020-09-22 260

सूरत। गुजरात में सूरत के रांदेर नवयुग कॉलेज के पास स्थित एक 50 साल पुरानी बिल्डिंग की गैलरी गिर गई। वहां नीचे उसकी दुकानों के गेट पर सो रहे तीन बेघर मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार तड़के हुआ। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Videos similaires