Anurag Kashyap Controversy: BJP सांसद सुब्रत पाठक का बयान, अनुराग को घसीटकर जेल में डालों

2020-09-22 2

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष को अब अपनी जान का डर सता रहा है. वहीं मामले को लेकर BJP सांसद सुब्रत पाठक कहना है कि अनुराग को घसीटकर जेल में डालना चाहिए. साथ ही महाराष्ट्र की सोनिया सेना अनुराग के साथ है जिसके चलते उसके उपर एक्शन नहीं हो रहा है #PayalGhosh #Anuragkashyap #AnuragKashyapControversy #Tapsipannu